scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

ऐसे हारेगा कोरोनाः दुनिया का पहला गांव जिसने बंद कर दिया पूरा आईलैंड!

ऐसे हारेगा कोरोनाः दुनिया का पहला गांव जिसने बंद कर दिया पूरा आईलैंड!
  • 1/10
कहते हैं भगवान उसी की मदद करता है, जो खुद की मदद करता है. पूरे देश में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी फैल चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को 21 दिन तक खुद को घरों में बंद रहने के लिए कहा है. लेकिन उससे पहले ही देश में एक ऐसा गांव हैं जिसने खुद ही पूरी द्वीप बंद कर दिया है. (फोटोः विकीपीडिया)
ऐसे हारेगा कोरोनाः दुनिया का पहला गांव जिसने बंद कर दिया पूरा आईलैंड!
  • 2/10
अब न तो कोई यहां से आ सकता है. न ही जा सकता है. यह पूरी द्वीप सेल्फ आइसोलेशन में चला गया है. ताकि इस द्वीप पर एक भी शख्स कोरोना की चपेट में न आए. शायद ऐसा करने वाला यह दुनिया का पहला गांव है. (फोटोः विकीपीडिया)
ऐसे हारेगा कोरोनाः दुनिया का पहला गांव जिसने बंद कर दिया पूरा आईलैंड!
  • 3/10
मुंबई के पास वसई इलाके के नजदीक स्थित एक द्वीप पर मौजूद है पंजू गांव. इसने अपने पूरे द्वीप को बंद कर दिया है. ये बोरीवली लोकल स्टेशन से करीब 15 किलोमीटर दूर है. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
ऐसे हारेगा कोरोनाः दुनिया का पहला गांव जिसने बंद कर दिया पूरा आईलैंड!
  • 4/10
पंजू गांव के सरपंच आशीष भोईर ने बताया कि जनता कर्फ्यू के बाद हमने तय किया कि हम 1500 गांववाले 31 मार्च तक सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे. अब यह आगे भी बढ़ सकता है.
ऐसे हारेगा कोरोनाः दुनिया का पहला गांव जिसने बंद कर दिया पूरा आईलैंड!
  • 5/10
पंजू द्वीप को नायगांव से जोड़नी वाली 30 फेरी सेवाओं को भी रोक दिया गया है. इमरजेंसी में ही लोग घरों से बाहर निकलेंगे. 600 एकड़ की इस द्वीप पर लोग अपने घरों में ही रहेंगे. (फोटोः रॉयटर्स)
ऐसे हारेगा कोरोनाः दुनिया का पहला गांव जिसने बंद कर दिया पूरा आईलैंड!
  • 6/10
इस गांव की कई महिलाएं और पुरुष मुंबई-ठाणे में काम करते हैं, लेकिन वो भी इस वक्त अपने घर पर ही हैं. पर्यटकों और बाहर से आकर पंजू द्वीप में काम करने वालों पर भी आने से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ऐसे हारेगा कोरोनाः दुनिया का पहला गांव जिसने बंद कर दिया पूरा आईलैंड!
  • 7/10
मछली पकड़ने वाले जिन 100 नाव का इस्तेमाल करते हैं, उनको भी किनारों पर बांध दिया गया है. इस द्वीप में कोई भी व्यक्ति कोरोनावायरस के संपर्क में नहीं आया है. इसलिए इस गांव के लोग कोई रिस्क नहीं चाहते. (फोटोः गेटी)
ऐसे हारेगा कोरोनाः दुनिया का पहला गांव जिसने बंद कर दिया पूरा आईलैंड!
  • 8/10
अप्रैल में होने वाले गांव के खेल टूर्नामेंट को भी स्थगित कर दिया गया है. क्योंकि उसको देखने बाहर से भी लोग आते हैं. गांव के लोग चाहते हैं कि इस गांव में कोरोना वायरस कभी हमला न करे. (फोटोः विकीपीडिया)
ऐसे हारेगा कोरोनाः दुनिया का पहला गांव जिसने बंद कर दिया पूरा आईलैंड!
  • 9/10
इस गांव की करीब 10 प्रतिशत आबादी गरीब है और जीवित रहने के लिए दैनिक मजदूरी पर निर्भर है. इसके बावजूद इतना बड़ा फैसला लिया है इस द्वीप पर रहने वाले लोगों ने. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
ऐसे हारेगा कोरोनाः दुनिया का पहला गांव जिसने बंद कर दिया पूरा आईलैंड!
  • 10/10
पंजू द्वीप नो-व्हीकल ज़ोन है, जिसमें एक स्कूल, एक छोटा स्वास्थ्य केंद्र, कई मंदिर हैं. ग्रामीण ज्यादातर चावल, सब्जियां, अमरूद, चीकू, केला, आम, जामुन की खेती करते हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
Advertisement