scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना से कैसे बचें? इन वस्तुओं पर इतने घंटे तक रहता है वायरस

कोरोना से कैसे बचें? इन वस्तुओं पर इतने घंटे तक रहता है वायरस
  • 1/11
कोरोना वायरस अब ऐसा जहर बन चुका है जो पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. वहीं इस वायरस को इलाज अभी तक नहीं मिला है. दुनियाभर के वैज्ञानिक और डॉक्टर मिलकर इसका इलाज तलाश रहे हैं. दुनिया भर के वैज्ञानिक अभी भी ये जानने की कोशिश में लगे है कि कितने समय तक नोवल कोरोना वायरस हवा और किसी वस्तु पर जीवित रह सकता है. इसके लिए एक अध्ययन किया गया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
कोरोना से कैसे बचें? इन वस्तुओं पर इतने घंटे तक रहता है वायरस
  • 2/11
न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन पेपर में बताया कि ये वायरस हवा, सतह और वस्तुओं पर कितनी देर तक मौजूद रहता है.
कोरोना से कैसे बचें? इन वस्तुओं पर इतने घंटे तक रहता है वायरस
  • 3/11
हवा में कितनी देर घूमता-फिरता रहता है वायरस?

संयुक्त राज्य अमेरिका में विश्वविद्यालयों में विभिन्न प्रयोगशालाओं से जुड़े वैज्ञानिकों ने अपने प्रयोगों में पाया कि SARS-CoV-2 वायरस हवा में लगभग 3 घंटे तक जीवित रह सकता है.


Advertisement
कोरोना से कैसे बचें? इन वस्तुओं पर इतने घंटे तक रहता है वायरस
  • 4/11
बता दें, Severe Acute Respiratory Syndrome Coronavirus-2 को छोटे रूप में (SARS-CoV2 ) के तहत जाना जाता है. यह नए कोरोनो वायरस का नाम है. यह नाम 11 फरवरी को घोषित किया गया था.

कोरोना से कैसे बचें? इन वस्तुओं पर इतने घंटे तक रहता है वायरस
  • 5/11
शुरुआत में इस वायरस की संक्रमित करने की क्षमता  कमजोर हो गई थी. अब तक, माना जाता था कि वायरस हवा में जीवित रहने में सक्षम नहीं है. इसलिए हवा के माध्यम से लोगों को संक्रमित होने का खतरा भी कम माना जा रहा था,  लेकिन अब ऐसा नहीं है.

कोरोना से कैसे बचें? इन वस्तुओं पर इतने घंटे तक रहता है वायरस
  • 6/11
अध्ययन में खुलासा हुआ है कि वायरस हवा में 3 घंटे तक जीवित रहता है. अध्ययन में कहा गया है, "वैज्ञानिकों के नतीजों के आधार पर SARS-CoV2 का वायरस हवा में मौजूद है. ऐसे में कोई भी इंसान हवा में मौजूद वायरस के कारण संक्रमित हो सकता है.

कोरोना से कैसे बचें? इन वस्तुओं पर इतने घंटे तक रहता है वायरस
  • 7/11
वस्तुओं पर भी कोरोना वायरस

कोरोना वायरस कार्डबोर्ड (गत्ते),  कागज पर 1 दिन और प्लास्टिक पर 3 दिन और और  स्टील पर 2 दिन तक रहता है. इसी के साथ तांबे से बनी चीजों पर ये वायरस 4 घंटे तक रह  सकता है.  जिसके बाद  इसके खत्म होने की संभावना हो सकती है.
कोरोना से कैसे बचें? इन वस्तुओं पर इतने घंटे तक रहता है वायरस
  • 8/11
आपको बता दें, तांबा, स्टील, गत्ता , प्लास्टिक ये ऐसी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल रोजमर्रा के जीवन में घर और दफ्तर में  हम किसी ने किसी रूप में करते हैं. जो लोग घर में रह रहे हैं और दफ्तर में काम कर रहे हैं, उन्हें ध्यान से इन चीजों  को टच करने की हिदायत दी गई है. संभव हो तो छूने से पहले इन्हें सैनिटाइज कर लें. हालांकि इन सभी पर मौजूद कोरोना वायरस 1 से 4 घंटे में निष्क्रिय हो जाते हैं.


कोरोना से कैसे बचें? इन वस्तुओं पर इतने घंटे तक रहता है वायरस
  • 9/11
कोरोना वायरस का अभी कोई इलाज निकला नहीं है. पिछले कुछ हफ्तों में इसी तरह के कई अध्ययन किए गए हैं और काफी अध्ययन चल भी रहे हैं.
Advertisement
कोरोना से कैसे बचें? इन वस्तुओं पर इतने घंटे तक रहता है वायरस
  • 10/11
The Journal of Hospital Infection ने फरवरी में एक सर्वे किया, ये सर्वे 22 प्रकार के कोरोना वायरस अध्ययन पर किया गया था. इस सर्वे में पाया गया कि मेटल, पेपर,  , कांच, प्लास्टिक और लकड़ी जैसी विभिन्न वस्तुओं की सतहों पर वायरस 2 से 9 दिनों के तक जीवित रहने की क्षमता रखता है.


कोरोना से कैसे बचें? इन वस्तुओं पर इतने घंटे तक रहता है वायरस
  • 11/11
आपको बता दें,  देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. मरीजों की संख्या 425 से ज्यादा हो गई है. कोरोना की चपेट में आकर अब तक 9 लोग जान गंवा चुके हैं. अकेले 24 घंटे में 50 से अधिक नए मरीज आए हैं और तीन मौतें हुई हैं.

दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है.
Advertisement
Advertisement