scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

लॉकडाउन में काम नहीं कर रहा ATM कार्ड? तो ऐसे निकालें कैश

लॉकडाउन में काम नहीं कर रहा ATM कार्ड? तो ऐसे निकालें कैश
  • 1/7
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बीते 24 मार्च को देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया था, जो 3 मई तक के लिए बढ़ गया है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को अलग-अलग तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लॉकडाउन में काम नहीं कर रहा ATM कार्ड? तो ऐसे निकालें कैश
  • 2/7
वहीं, एटीएम मशीन से कैश निकासी पर छूट मिली हुई है. सभी बैंकों के एटीएम कार्ड एक्टिव हैं. लेकिन जरा सोचिए, अगर आपका एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहा है तो लॉकडाउन में आप कैश कैसे निकालेंगे. आज हम इस समस्या से निपटने के तरीके के बारे में बताएंगे.    
लॉकडाउन में काम नहीं कर रहा ATM कार्ड? तो ऐसे निकालें कैश
  • 3/7
मान लीजिए कि आपके पास देश के सबसे बड़े बैंक SBI का एटीएम कार्ड है. लॉकडाउन में आपका ये एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहा है. ऐसे में आप SBI की नई सुविधा YONO Cash app का लाभ ले सकते हैं.
Advertisement
लॉकडाउन में काम नहीं कर रहा ATM कार्ड? तो ऐसे निकालें कैश
  • 4/7
दरअसल, बैंक के इस ऐप के जरिए आप बिना एटीएम कार्ड के भी कैश निकाल सकते हैं. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से योनो ऐप डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड होने के बाद ऐप पर कैश निकालने के ऑप्शन पर क्लिक करें.
लॉकडाउन में काम नहीं कर रहा ATM कार्ड? तो ऐसे निकालें कैश
  • 5/7
यहां ट्रांजैक्शन के लिए आपके मोबाइल पर SMS से 6 डिजिट का रेफरेंस नंबर आएगा. इस नंबर को SBI के ATM मशीन में एंटर करना होगा. ये प्रक्रिया 30 मिनट के लिए वैध होगी.
लॉकडाउन में काम नहीं कर रहा ATM कार्ड? तो ऐसे निकालें कैश
  • 6/7
एसबीआई की तरह ICICI बैंक भी बिना कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा देता है. बैंक के मोबाइल ऐप 'iMobile'के जरिए इसके एटीएम से बिना कार्ड पैसे निकाले जा सकते हैं. बिना एटीएम कार्ड के कैश निकालने की सुविधा HDFC बैंक और एक्सिस बैंक भी देते हैं.
लॉकडाउन में काम नहीं कर रहा ATM कार्ड? तो ऐसे निकालें कैश
  • 7/7
हालांकि, आरबीआई और सरकार की ओर से बार-बार ये अपील की जा रही है कि कैश की बजाए डिजिटल पेमेंट मोड का इस्तेमाल करें. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ये एक अहम तरीका है. 


Advertisement
Advertisement