ये चीन का पड़ोसी देश है. वुहान जहां से कोरोना वायरस फैला, वहां से मात्र 1382 किलोमीटर दूर मौजूद है ये देश. लेकिन इस देश ने कोरोना वायरस को हरा दिया. उसे मात दे दी. इस देश के लोगों ने इसे हराने के कई तरीके भी अपनाए. जो कारगर रहे. जिस तरीके से इस देश ने कोरोना को हराने के लिए लड़ाई लड़ी है, उसे अब पूरी दुनिया में मॉडल माना जा रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)