scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

गांव में नहीं मिली एंट्री तो बुजुर्ग ने नाव पर खुद को किया क्वारनटीन

गांव में नहीं मिली एंट्री तो बुजुर्ग ने नाव पर खुद को किया क्वारनटीन
  • 1/5
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अजीब सी स्थिति है. लोग दहशत में है. जो जहां है वहीं खुद को लॉकडाउन कर लिया है. लाखों लोग सेल्फ क्वारनटीन में हैं. ऐसे में पश्चिम बंगाल में भी एक बुजुर्ग को उसके गांव में घुसने नहीं दिया गया. तब उसने खुद को 14 दिनों के लिए नाव पर क्वारनटीन कर लिया. (फोटोः ANI)
गांव में नहीं मिली एंट्री तो बुजुर्ग ने नाव पर खुद को किया क्वारनटीन
  • 2/5
ये घटना है पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के नबाद्वीप की. यह बुजुर्ग अपने किसी रिश्तेदार से मिलने हबीबपुर गया था. वहां से लौटा तो उसे बुखार था. (फोटोः ANI)
गांव में नहीं मिली एंट्री तो बुजुर्ग ने नाव पर खुद को किया क्वारनटीन
  • 3/5
जब गांव वालों को पता चला कि बुजुर्ग को बुखार है तो उसे गांव में घुसने नहीं दिया गया. इसके बाद गांव के ही डॉक्टर ने बुजुर्ग से कहा कि वह खुद को 14 दिन के लिए सेल्फ क्वारनटीन कर ले. (फोटोः ANI)
Advertisement
गांव में नहीं मिली एंट्री तो बुजुर्ग ने नाव पर खुद को किया क्वारनटीन
  • 4/5
इसके बाद से बुजुर्ग गांव के बाहर नदी तट पर बंधी अपनी नाव में जाकर रह रहा है. उसने कहा कि अब वह क्वारनटीन का पूरा समय बिताने के बाज ही वापस अपने गांव में जाएगा. उसे पता है कि यह बीमारी कितनी खतरनाक है. वह नहीं चाहता कि उसकी वजह से किसी और को नुकसान हो. (फोटोः ANI)
गांव में नहीं मिली एंट्री तो बुजुर्ग ने नाव पर खुद को किया क्वारनटीन
  • 5/5
बुजुर्ग उसी नाव पर खाना खा रहा है. सो रहा है. वहीं अपना दैनिक कार्य निपटा रहा है. उसके घर से खाना-पानी जरूर आ जाता है लेकिन वह दूर से ही उसे दिया जाता है. (फोटोः ANI)
Advertisement
Advertisement