scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना काल में नौकरी पर संकट! जॉब इंश्‍योरेंस से दूर होगी किल्लत

कोरोना काल में नौकरी पर संकट! जॉब इंश्‍योरेंस से दूर होगी किल्लत
  • 1/7
कोरोना काल में नौकरी का संकट बढ़ता जा रहा है. देश के अलग-अलग सेक्‍टर से छंटनी की खबरें आ रही हैं. अधिकतर कंपनियां कोरोना में नुकसान का हवाला देकर छंटनी कर रही हैं.
कोरोना काल में नौकरी पर संकट! जॉब इंश्‍योरेंस से दूर होगी किल्लत
  • 2/7
इस तरह के हालात में आपके लिए जॉब इंश्योरेंस पॉलिसी काफी अहम हो जाती है. आइए जानते हैं कि जॉब इंश्योरेंस के बारे में.
कोरोना काल में नौकरी पर संकट! जॉब इंश्‍योरेंस से दूर होगी किल्लत
  • 3/7
दरअसल, जॉब इंश्योरेंस भी हेल्‍थ और अन्‍य तरह की पॉलिसी की तरह है. इस पॉलिसी में कुछ शर्तों के साथ आपको वित्‍तीय सुरक्षा मिलती है. मतलब कि अगर पॉलिसी में दिए गए कारणों की वजह से आप अपनी नौकरी खो देते हैं तो पैसों की दिक्‍कत नहीं होगी.
Advertisement
कोरोना काल में नौकरी पर संकट! जॉब इंश्‍योरेंस से दूर होगी किल्लत
  • 4/7
हालांकि, खराब प्रदर्शन, बेईमानी, धोखाधड़ी आदि की वजह से नौकरी जाती है, तो इस पर कवर नहीं मिलता. वहीं अस्थाई या कॉन्ट्रैक्ट या प्रोबेशन पीरियड के दौरान नौकरी छूटती है, तब भी बीमा कवर नहीं मिलता है. 
कोरोना काल में नौकरी पर संकट! जॉब इंश्‍योरेंस से दूर होगी किल्लत
  • 5/7
जॉब इंश्योरेंस लेने के लिए आवेदक के पास सैलरी के तौर पर आय होनी चाहिए. वहीं, भारत में जॉब इंश्योरेंस स्टैंडलोन पॉलिसी के तौर पर नहीं मिलती. यह सामान्य तौर पर हेल्थ इंश्योरेंस या होम इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आती है.
कोरोना काल में नौकरी पर संकट! जॉब इंश्‍योरेंस से दूर होगी किल्लत
  • 6/7
बहरहाल, जॉब इंश्योरेंस के क्‍लेम के लिए नौकरी न होने का प्रमाण भी देना होता है. इसके अलावा आईडी प्रूफ समेत तमाम अन्‍य डॉक्‍युमेंट देने होते हैं. इसके वेरिफिकेशन के बाद ही क्‍लेम का भुगतान होता है.
कोरोना काल में नौकरी पर संकट! जॉब इंश्‍योरेंस से दूर होगी किल्लत
  • 7/7
अगर आपको भी अपनी जॉब संकट की आशंका है तो ये एक बेहतर विकल्‍प हो सकता है. इसके लिए आपको अपने बैंक से बात करनी होगी. इसके अलावा एजेंट या अन्‍य माध्‍यमों से भी इंश्‍योरेंस कराया जा सकता है.
Advertisement
Advertisement