scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कल दिखेगा सबसे बड़ा चांद, आप भी देखिए पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ

कल दिखेगा सबसे बड़ा चांद, आप भी देखिए पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ
  • 1/9
कोरोना वायरस से जूझ रही दुनिया के सामने 7 अप्रैल 2020 यानी कल एक बड़ी भौगोलिक घटना होने वाली है. कल जैसे ही सूरज अस्त होगा. चांद अपने बड़े स्वरूप में दिखाई देगा. ज्यादा बड़ा और ज्यादा चमकदार. आइए आपको इस सूपरमून से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं और ये भी बताते हैं कि भारत में आप ये सुपरमून कब देख सकेंगे. (फोटोः रॉयटर्स)
कल दिखेगा सबसे बड़ा चांद, आप भी देखिए पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ
  • 2/9
चंद्रमा की पृथ्वी से सामान्य दूरी 4,06,692 किमी होती है, जिसे एपोजी कहते हैं. पृथ्वी से इसकी न्यूनतम दूरी 3,56,500 किमी. होती है. इसे पेरिजी कहते हैं. जिस वक्त चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी सबसे कम होती उसी दिन आसमान में सुपरमून नजर आता है. (फोटोः रॉयटर्स)
कल दिखेगा सबसे बड़ा चांद, आप भी देखिए पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ
  • 3/9
सुपरमून के वक्त चांद अपने सामान्य आकार से ज्यादा बड़ा और चमकदार नजर आता है. इस दिन चंद्रमा आकार में करीब 14% बड़ा दिखाई देता है. इसकी चमक करीब 30% ज्यादा होती है. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
कल दिखेगा सबसे बड़ा चांद, आप भी देखिए पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ
  • 4/9
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार, सुपरमून का अस्तित्व पहली बार साल 1979 में सामने आया था. एस्ट्रोनॉमर्स ने इसे 'पेरीजीन फुल मून' नाम दिया था. (फोटोः रॉयटर्स)
कल दिखेगा सबसे बड़ा चांद, आप भी देखिए पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ
  • 5/9
फरवरी के बाद साल 2020 के सुपरमून अप्रैल और मई के महीने में भी दिखाई दे सकते हैं. इसके बाद पूरे साल आसमान में सुपरमून नहीं देख पाएंगे. (फोटोः रॉयटर्स)
कल दिखेगा सबसे बड़ा चांद, आप भी देखिए पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ
  • 6/9
नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह इस साल का सबसे बड़ा सुपरमून है. सात अप्रैल की रात आसमान से यह पूरी धरती को जगमग कर देगा. (फोटोः रॉयटर्स)
कल दिखेगा सबसे बड़ा चांद, आप भी देखिए पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ
  • 7/9
भारत में ये सुपरमून 7 अप्रैल को शाम होते ही यानी करीब 8 बजे से दिखने लगेगा. यह अगले दिन यानी 8 अप्रैल तक रहेगा. लेकिन आपको दिखाई देगा सिर्फ रात में ही. (फोटोः रॉयटर्स)
कल दिखेगा सबसे बड़ा चांद, आप भी देखिए पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ
  • 8/9
सुपरमून को देखने के लिए आपको किसी भी प्रकार के चश्मे या लेंस की जरूरत नहीं है. आप इसे अपनी खुली आंखों से देख सकते हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
कल दिखेगा सबसे बड़ा चांद, आप भी देखिए पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ
  • 9/9
कोरोना वायरस के इस दौर में सुपरमून देखते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना जरूरी है. मास्क लगाकर रखिएगा. इसके बाद आप जितनी देर चांद को देखना चाहते हैं देखिए. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
Advertisement
Advertisement