scorecardresearch
 
Advertisement

YES बैंक को संकट से निकालने के लिए क्या है SBI का प्लान?

YES बैंक को संकट से निकालने के लिए क्या है SBI का प्लान?

बीते गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कर्ज में डूबे YES बैंक पर एक महीने की पाबंदी लगा दी है. इस पाबंदी के बाद यस बैंक के खाताधारकों के मन में भय का माहौल है.दरअसल, खाताधारक YES बैंक में अपने डिपॉजिट को लेकर आशंकित हैं. हालांकि, सरकार की ओर से बार-बार ये भरोसा दिलाया जा रहा है कि खाताधारकों के पैसे पूरी तरह सुरक्षित हैं. वहीं, YES बैंक को संभालने में जुटे SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार ने भी पैसे के सेफ होने की बात कही है. इस वीडियो में देखें YES बैंक को संकट से निकालने क्या है SBI का मंत्र.

Advertisement
Advertisement