फ्लिपकार्ट को खरीदने के वॉलमार्ट के साथ सौदे से कंपनी के कई कर्मचारी मालामाल हो जाएंगे. इनमें से कई तो डॉलर के लिहाज से लखपति बन जाएंगे यानी भारतीय रुपये के हिसाब से अचानक वे करोड़पति बन सकते हैं. वॉलमार्ट में करीब 10 हजार कर्मचारी हैं, जिनमें से करीब 3,000 कर्मचारियों के पास कंपनी के शेयर हैं. बुधवार को सौदे की घोषणा के साथ ही ऐसे तमाम कर्मचारी और पूर्व कर्मचारी खुशी से फूले नहीं समा रहे थे.