संसद के सेंट्रल हॉल से मध्यरात्रि में एक देश-एक कर का सपना यानी जीएसटी लॉन्च हो गया है. जीएसटी लागू होने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये एक ऐतिहासिक मौका है. शायद पहले कभी नहीं हुए कि अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां और भिन्न राज्यों की सरकारें एक साथ एक मंच पर आएं और सामूहिक निर्णय लें. वहीं कुछ विपक्षी पार्टियों के समारोह में शामिल न होने पर ईरानी ने कहा- इतिहास गवाह है कि जो लोग राष्ट्र के उत्थान का विरोध करते हैं, वो भी कहीं न कहीं इतिहास के पन्नों में घूम जाते हैं.