बीते कुछ दिनों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत देश के अलग-अलग बैंकों ने ब्याज दर में कटौती की है. इसी कड़ी में अब आईडीबीआई बैंक ने कर्ज पर ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कटौती की है. आईडीबीआई बैंक ने कहा कि उसने क साल के लोन पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) को घटाकर 9 फीसदी कर दिया है. यहां बता दें कि एमसीएलआर पर ही बैंक के ज्यादातर कर्ज की ब्याज दर तय होती है.