भारतीय रिज़र्व बैंक ने रेपो रेट में लगातार दूसरी बार 0.25% की कटौती की है. अब रेपो रेट 6.25% से घटकर 6% हो गया है. इससे होम लोन की EMI में कमी आने की उम्मीद है. RBI ने मौद्रिक नीति को न्यूट्रल से अकॉमडेटिव किया है, जिससे आगे भी ब्याज दरों में कटौती की संभावना है. VIDEO