scorecardresearch
 
Advertisement

मर्सिडीज बेंज 2020 के लिए तैयार, भारतीय कार बाजार में लाएगी क्रांति

मर्सिडीज बेंज 2020 के लिए तैयार, भारतीय कार बाजार में लाएगी क्रांति

मर्सिडीज ऐसा लग्जरी ब्रांड है जो कंज्यूमर की हर जरूरत को अच्छी तरह से समझता है. इसने हमेशा ही अपनी कारों में कंज्यूमर की फ्यूचरिस्टिक सोच को बहुत ही अच्छे से उतारा है. मर्सिडिज बेंज इंडिया के एमडी मार्टिन श्वेनेक ने बातचीत के दौरान कहा कि इसमें क्या क्या चेंजेंस कर सकते है. मर्सिडीज बेंज इंडिया शुरू से ही अपने प्रोडक्ट लाइन अप को लेकर काफी आक्रामक रही है. एक के बाद एक लॉन्चेस के साथ ही ये पूरी तरह से साबित हो गया है मर्सिडीज भारतीय बाजार में पूरी तरह से लग्जरी अंदाज में अपनी बाजार हिस्‍सेदारी की प्रमाणिकता को साबित कर रही है. जब इंडस्ट्री ने बीएस6 के बारे में संकल्प लेना शुरू किया उससे कहीं पहले 2018 के ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपना बीएस6 प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया था वो भी डीजल इंजन के साथ. इस ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज का ये लग्जरी अंदाज पूरी तरह से नजर आ रहा है. इस वीडियो में देखिए मार्टिन श्वेनेक ने क्या कहा...

Advertisement
Advertisement