केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि पूरा विपक्ष कभी भी एक साथ इस पर तैयार नहीं होगा. जीएसटी आने दीजिए, इसे फेस कीजिए और फिर हम सहयोग करेंगे. इसे कैसे पूरा किया जाएगा? यह कंपलायंस नाइटमेयर नहीं होगा. जो भी जीएसटी में है, उसे बहुत सोच समझ के किया गया है.