इंटरनेशनल रेटिंग फ़र्म S&P ने भारत का आउटलुक बदला है. एस एंड पी भारत के लिए आउटलुक के स्थिर से नेगेटिव कर दिया है. इससे भारतीय बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. सेंसेक्स करीब 150 प्वाइंट नीचे गिर गया.