अक्षय तृतीया के मौके पर भारतीयों का सोना प्रेम अपने चरम पर होता है. आज भी ऐसा ही हो रहा है, सोने के खरीदारों से बाजार रौनक है. सोने के लिए दीवानगी का यह आलम है कि आज करीब पंद्रह टन सोने की बिक्री का अनुमान है.