scorecardresearch
 

सूरत: हीरा कारोबारी ने दिवाली के तोहफे में 491 कर्मचारियों को दी कार

सूरत में दिवाली पर एक हीरा कारोबारी ने अपने कर्मचारियों को बंपर तोहफा दिया है. कारोबारी ने कंपनी में काम करने वाले 491 लोगों को कार बांटी हैं.

Advertisement
X

सूरत में दिवाली पर एक हीरा कारोबारी ने अपने कर्मचारियों को बंपर तोहफा दिया है. कारोबारी ने कंपनी में काम करने वाले 491 लोगों को कार बांटी हैं.

यही नहीं, कंपनी के उन करीब 200 कर्मचारियों को तोहफे में फ्लैट मिलेगा, जिनके पास अपना घर नहीं है. कारोबारी ने अपने 500 से ज्‍यादा कर्मचारियों को तोहफे में ज्वैलरी दिया है. दस सस्ते लैपटॉप, इन्हें दिवाली में गिफ्ट करना चाहेंगे आप

कृष्णा डायमंड एक्सपोर्ट के मालिक सवजी ढोलकिया की दरियादिली देख हर कोई हैरान है. कर्मचारी अपने मालिक का गुणगान करते नहीं थक रहे. पांच बेहतरीन कारें जिन्हें आप इस धनतेरस घर ला सकते हैं

Advertisement
Advertisement