हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ सेविंग (Saving) कर उसे ऐसी जगह निवेश (Invest) करना चाहता है, जहां उसका पैसा सुरक्षित रहे और रिटर्न भी शानदार मिले. अगर आप भी ये सोचकर इनवेस्ट करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस लिहाज से पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स (Post Office Saving Schemes) सही ऑप्शन साबित हो सकती हैं.
सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस के जरिए हर आयुवर्ग के लिए सेविंग स्कीम्स संचालित की जा रही हैं और इनमें से एक खास स्कीम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी NSC, इस स्कीम में निवेश करके महज पांच साल में आप 5 लाख रुपये का फायदा ले सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
स्कीम में मिल रहा 7.7% का धांसू ब्याज
Post Office की राष्ट्रीय बचत योजना या नेशनल सेविंग्स सर्किफिकेट स्कीम (NSC Scheme) अपने रिटर्न और बेनेफिट्स के कारण सबसे लोकप्रिय स्माल सेविंग स्कीम्स में शामिल है. देश के किसी भी डाकघर में न्यूनतम 1,000 रुपये निवेश के साथ NSC Account खोला जा सकता है. इसमें निवेश पर 7.7 फीसदी की सालाना दर से ब्याज दिया जा रहा है और स्कीम के तहत ये ब्याज दर कंपाउंडिंग के आधार पर ऑफर की जाती है. इसमें ब्याज की रकम 5 साल के निवेश के बाद ही खाते में ट्रांसफर की जाती है. हर तीन महीने में एनएससी समेत अन्य पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में संशोधन किया जाता है. खास बात ये है कि इन योजनाओं में निवेश पर सुरक्षा की गारंटी खुद सरकार देती है.
Tax बेनेफिट का लाभ भी
NSC अकाउंट होल्डर्स को तगड़े ब्याज के साथ ही इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के टैक्स बेनेफिट्स भी मिलते हैं, जो इस Post Office Scheme को और भी पॉपुलर बनाती है. यही कारण है कि इसमें निवेश करने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में निवेश करके आप टैक्स छूट क्लेम करते हुए एक फाइनेंशइयल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपये पर टैक्स बचा सकता है. इसमें निवेश की कोई अधिकतम लिमिट सेट नहीं है, यानी जितना चाहे निवेश कर सकते हैं.
5 साल का लॉक-इन पीरियड
इस सरकारी स्कीम (Govt Scheme) में अगर आपको ऑफर किए जा रहे ब्याज का पूरा फायदा लेना है, तो फिर अपने निवेश को लॉक-इन-पीरियड तक चालू रखना होगा, तभी आपको पूरे ब्याज का भुगतान किया जाएगा. NSC में 5 वर्ष का लॉक-इन पीरियड है. दूसरे शब्दों में समझें तो अगर आप इस सेविंग स्कीम में खाता खुलवाते हैं और उसे एक साल चलाने के बाद बंद कर देते हैं, तो फिर आपको सिर्फ आपके द्वारा इन्वेस्ट की गई रकम लौटाई जाएगी, ब्याज का एक भी पैसा नहीं मिलेगा.
ऐसे में इसे पूरे पांच साल ऑपरेट करना जरूरी है. इसके अलावा NSC स्कीम में बच्चों के नाम से भी अकाउंट ओपन कराने की सुविधा दी जाती है. नियम के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम से खुले अकाउंट को उसके माता-पिता ऑपरेट करते हैं. आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं. इसके अलावा इसमें ऑनलाइन निवेश की सुविधा भी दी जाती है.
पांच साल में 5 लाख का कैलकुलेशन
अब बताते हैं कि महज पांच साल के भीतर ही आप कैसे पांच लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं. तो बता दें कि NSC Scheme Interest Rate 7.7% है और इसमें अगर कोई निवेशक पांच साल के लिए एक बार में 11,00,000 रुपये का निवेश करता है. ऐसे में कंपाउंडिग इंटरेस्ट के साथ आपको मैच्योरिटी पर 15,93,937 रुपये मिलेंगे. ब्याज दर के हिसाब से आपको इन पांच साल में कुल इंटरेस्ट 4,93,937 रुपये मिल जाएगा. वहीं आप निवेश को बढ़ाकर और अधिक फायदा ले सकते हैं.