अब तो उम्र 40 पार हो गई, पहले निवेश के बारे में सोचे नहीं, और अब जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं, इसलिए पैसे कम बचते हैं. अधिकतर 40 पार लोगों की यही शिकायत होती है. दरअसल, अक्सर लोग उम्र 40 होने के बाद फ्यूचर प्लान को लेकर सजग होते हैं. उन्हें लगता है कि बुढ़ापे के लिए सेविंग जरूरी है. लेकिन उनके पास वक्त कम होता है. क्योंकि अधिकतर युवा 25 से 30 साल के बीच में जॉब पकड़ लेते हैं.
आज की तारीख में करोड़पति हर कोई बनना चाहता है, ताकि उनकी सभी जरूरतें पूरी हों. लेकिन इसी चक्कर में अधिकतर लोग वित्तीय लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते. क्योंकि वो फ्यूचर प्लान को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं होते. हालांकि अब कुछ लोग पहली नौकरी के साथ ही फ्यूचर प्लान में जुट जाते हैं.
उम्र 40 पार... क्या अब सब बेकार?
हमारे देश में कुछ युवा को पढ़ाई के बाद जॉब लगते ही पैसे जोड़ने लगते हैं और अपना रिटायरमेंट प्लान भी तय कर लेते हैं. कुछ युवा आज के दौर में रिटायरमेंट के लिए 40 की उम्र को चुनते हैं, और ये संभव भी हो रहा है. वहीं कुछ लोग जब 35-40 साल के हो जाते हैं तब निवेश के बारे में सोचते हैं. क्योंकि जब उनकी उम्र 25-30 साल थी, तब वो निवेश को लेकर गंभीर नहीं थे. एक ही तर्क होता था कि अभी तो मौज मस्ती का टाइम है. बाद में बचत के बारे में सोचेंगे. लेकिन बाद में जिम्मेदारियां बढ़ती गईं और पैसे बचा नहीं पाए.
अब उम्र 40 पार हो गई तो रिटायरमेंट की चिंता सताने लगी है. कैसे बुढ़ापा कटेगा? क्योंकि सेविंग के नाम पर कुछ भी नहीं है. लेकिन अब सवाल उठता है कि 40 साल के हो जाने के बाद क्या वित्तीय तौर पर मजबूत होने के लिए वक्त नहीं बचा है. क्या इस उम्र में निवेश कर रिटायरमेंट फंड नहीं बनाया जा सकता है. इसका जवाब है, जब जागो तभी सवेरा... आप 40 के बाद भी सही रणनीति के साथ निवेश कर रिटायरमेंट के लिए 2 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटा सकते हैं. इसके लिए एक खास फॉर्मूला है.
अगर उम्र 40 साल है तो अगले 15 साल में आप आसानी से 1 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं. जबकि लोग 60 की उम्र में रिटायर होते हैं. ऐसे में 60 की उम्र होते ही आप 2 करोड़ से अधिक की राशि आसानी से जमा कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसा कौन-सा फॉर्मूला है, जो 15 साल में ही किसी को करोड़पति (Crorepati) बना देता है. हम बात कर रहे हैं 15x15x15 नियम यानी (15*15*15 Formula). आप इस आसान फॉर्मूले से केवल 15 साल में 1 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं.
निवेश के लिए बचत जरूरी
बता दें, किसी भी आर्थिक लक्ष्य को हासिल करने के लिए निवेश करना होगा, और लगातार करना होगा. 15x15x15 फॉर्मूला म्यूचुअल फंड से जोड़कर दर्शाया गया है. आज में दौर में वित्तीय सलाहकार निवेशकों को म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP की सलाह देते हैं, क्योंकि म्यूचुअल फंड में पैसे लगाना बेहद सरल है. किसी भी उम्र के लोग म्यूचुअल फंड में SIP कर सकते हैं. इसके पीछे कम्पाउंडिंग (Compounding) की ताकत होती है. पावर ऑफ कम्पाउंडिंग का फॉर्मूला कहता है कि निवेश को लंबी अवधि तक जारी रखना होगा.
15x15x15 फॉर्मूला क्या है? इसमें तीन 15 है, पहला 15 निवेश की राशि को निर्धारित करता है. यानी हर महीने 15 हजार रुपये निवेश की जरूरत है. उसके बाद दूसरा 15 का मतलब लगातार निवेश को 15 साल तक जारी रखना होगा. जबकि तीसरा 15 कहता है कि उस निवेश पर सालाना 15 फीसदी ब्याज मिलना चाहिए.
कैसे काम करता है ये फॉर्मूला?
अब आपको बताते हैं, 15x15x15 फॉर्मूले (15*15*15 Rule in Mutual Funds) से कैसे महज 15 साल में आप करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 15 साल तक 15 हजार रुपये महीने म्यूचुअल फंड में लगाना होगा, और इस निवेश पर 15 फीसदी सालाना ब्याज मिलना चाहिए. जिसके बाद 15 साल में निवेशक को कुल 1,00,27,601 रुपये (एक करोड़ से ज्यादा) मिलेंगे. वहीं इस दौरान निवेशक को 27 लाख रुपये जमा करना होगा, जिसपर बंपर 73 लाख रुपये ब्याज मिलेगा.
कम उम्र में समझेंगे तो ज्यादा फायदा
आप जितनी जल्दी निवेश शुरू कर देंगे, उतना ज्यादा फायदा मिलेगा. आप इस फॉमूले को अपनाकर 20 साल में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा ज्यादा जुटा सकते हैं. जिसके लिए हर महीने निवेश की राशि (15 हजार रुपये) और उसपर ब्याज (15 फीसदी) ही रहेगा, केवल समय बढ़कर 20 साल हो जाएगा. 15x15x20 फॉर्मूले ((15*15*20 Rule) के तहत आपको 15 हजार रुपये हर महीने 20 साल तक SIP करनी होगी. जिसपर 15 फीसदी ब्याज का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले दो दशक में म्यूचुअल फंड ने दिया है. 15x15x20 फॉर्मूले से आप 2,27,39,325 रुपये जमा कर पाएंगे. इससे आप 60 साल की उम्र में अपनी सारी जरूरतें पूरी कर सकते हैं.
SIP के फायदे: यह ब्याज आपको जरूर हैरान कर रहा होगा, लेकिन यह संभव है. क्योंकि SIP में कम्पाउंडिंग फॉर्मूले से ब्याज जुड़ता है. शुरुआत में मूल निवेश पर ब्याज मिलता है, फिर ब्याज पर ब्याज मिलता है. जिससे आप हर महीने नियमित निवेश से करोड़पति बन सकते हैं.
(नोट: ऊपर दिए गए फॉर्मूले में रिटर्न को एक अनुमान के तौर पर दिखाया गया है, किसी भी तरह के निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)