देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को 30 मिनट में वेहिकल लोन और 15 मिनट में दोपहिया गाड़ियों के लोन देने की योजनाओं को लांच किया. इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को केवल अपने बायोमेट्रिक विवरण उपलब्ध कराने होंगे.
एचडीएफसी बैंक ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि 30 मिनट का वेहिकल लोन एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों एवं अन्य लोगों के लिए उपलब्ध है. प्रौद्योगिकी से युक्त समाधान के जरिए दोपहिया वाहनों के लिए भी रिण 15 मिनट में मंजूर किए जा सकते हैं.
एचडीएफसी बैंक ने कहा कि लोन लेने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति वाहन डीलरशिप या बैंक के किसी अन्य टच प्वाइंट जाकर इसका लाभ उठा सकता है. इसके लिए उसे आधार कार्ड नंबर और उंगली के निशान उपलब्ध कराने होंगे.