scorecardresearch
 

Your Lifeline: सेंसेक्स उछला, सोने में भारी गिरावट

पिछले कुछ समय से देश में आर्थिक अस्थिरता का दौर जारी है और आम आदमी के साथ-साथ जिन पांच चीजों पर इसका प्रभाव सबसे ज्यादा रहा है वो हैं सेंसेक्स, रुपया, पेट्रोल, गोल्ड और प्याज.

Advertisement
X
शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट
शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट

पिछले कुछ समय से देश में आर्थिक अस्थिरता का दौर जारी है और आम आदमी के साथ-साथ जिन पांच चीजों पर इसका प्रभाव सबसे ज्यादा हो रहा है वो हैं सेंसेक्स, रुपया, पेट्रोल, गोल्ड और प्याज. पिछले कुछ महीने से इन पांचों ने आपकी जेब पर डाका डाल रखा है और मचा रखी है भारी उथलपुथल.

आज सेंसेक्स 500 अंक ऊपर खुला जबकि रुपये का भाव 65.72 प्रति डॉलर रहा. उधर सोने की कीमत में प्रतिग्राम 1800 रुपये की गिरावट देखी गई.

आज क्या है सेंसेक्स, रुपये, पेट्रोल, गोल्ड और प्याज का बाजार भाव:

सेंसेक्सः 19,043.80 (476.27 अंकों का उछाल)

निफ्टी: 5604.70 (156.60 अंकों का उछाल)
रुपयाः 65.72 प्रति डॉलर

पेट्रोल: 74.10 रुपये प्रति लीटर (नई दिल्ली में भाव)

गोल्डः 32,637 प्रति 10 ग्राम

प्याज: 60 रुपये प्रति किलो

Advertisement
Advertisement