scorecardresearch
 

घर बैठे करना चाहते हैं काम, तो ये कंपनियां देती हैं आपको मौका

पिछले कुछ सालों में भारत में घर बैठे काम करने को लेकर लोगों की काफी रुचि बढ़ी है. अगर आप भी उनमें से हैं, जो घर बैठे काम करना चाहते हैं, तो आप कई कंपनियों का रुख इसके लिए कर सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पिछले कुछ सालों में भारत में घर बैठे काम करने को लेकर लोगों की काफी रुचि बढ़ी है. अगर आप भी उनमें से हैं, जो घर बैठे काम करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए कई कंपनियों का रुख कर सकते हैं. इंफोसिस, आईबीएम इंडिया समेत कई ऐसी कंपनियां हैं, जो आपको घर बैठे काम करने का मौका देती हैं. इसके अलावा आपके पास कई विकल्प हैं, जिनके जरिए आप घर बैठे काम कर सकते हैं.

अगर आप इंफोसिस और आईबीएम इंडिया समेत घर बैठे काम करने का मौका देने वाली कंपनियों के साथ काम नहीं करते हैं, तो आपके पास टेक्नोलॉजी कंपनी ऐप्पल और ऑनलाइन रिटेलर के साथ भी काम करने का मौका है. इन कंपनियों के साथ काम करने के लिए आपको इन कंपनियों के पेरोल पर होना भी जरूरी नहीं है.

Advertisement

अभी तक आपने अमेजन और फ्लिपकार्ट से सिर्फ खरीदारी की होगी, लेकिन आप इन दोनों कंपनियों के साथ मिलकर कमाई भी कर सकते हैं. वो भी घर बैठै. इन कंपनियों के साथ मिलकर काम करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है. दरअसल अमेजन, फ्ल‍िपकार्ट समेत अन्य कई  कंपनियां एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलाती हैं. आप इन प्रोग्राम में हिस्सा लेकर कमाई कर सकते हैं.

अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ यह काम करने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या फिर कॉन्टेंट साइट होनी चाहिए. अगर आप इस शर्त को पूरा करते हैं, तो आप हर महीने इन कंपनियों से घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते हैं. इसके लिए आप इन कंपनियों के एफिलिएट मार्केट‍िंग पोर्टल पर पहुंच सकते हैं. वहां आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है

 एफिलिएट मार्केटिंग मार्केटिंग के पुराने तरीकों में से एक है. जब आप किसी कंपनी के इस प्रोग्राम से जुड़ते हैं, तो ये कंपनियां आपके ब्लॉग व वेबसाइट पर अपने उत्पादों का विज्ञापन दिखाती हैं. जैसे ही कोई व्यक्ति इन विज्ञापनों पर क्ल‍िक कर कंपनी की वेबसाइट पर पहुंचता है और खरीदारी करता है, वैसे ही आपको उस खरीदारी में हिस्सा मिलता है.

Advertisement
Advertisement