चीन की संपत्ति और मनोरंजन कंपनी दालियान वांडा समूह के अध्यक्ष वांग जियानलिन हांगकांग के ली का-शिंग को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर चीनी नागरिक बन गए हैं. नई हूरून रिच लिस्ट से यह जानकारी सामने आई है.
2 लाख 60 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी
हुरून शोध संस्थान ने कहा कि पिछले साल की तुलना में जून की शुरुआत में वांग की प्रॉपर्टी 50 फीसदी से अधिक इजाफे के साथ 260 अरब युआन (40.6 अरब अमेरिकी डॉलर) यानि 2 लाख 60 हजार करोड़ हो गई है.
ली का-शिंग दूसरे स्थान पर
दुनिया के सबसे अमीर चीनी नागरिकों की सूची में हांगकांग के दिग्गज उद्योगपति ली का-शिंग (87) 200 अरब युआन के साथ दूसरे स्थान पर, जबकि ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक और अध्यक्ष जैक मा 165 अरब युआन के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
रूस के GDP के बराबर संपत्ति
लिस्ट में 18 देशों और क्षेत्रों के न्यूनतम दो अरब युआन की संपत्ति वाले 1,577 दिग्गज शामिल हैं. इनमें 302 हांगकांग, मकाऊ, ताइवान और विदेशों के हैं. उनकी संयुक्त संपत्ति 12.7 खरब युआन की है, जो रूस के सकल घरेलू उत्पाद के बराबर है.
पहली बार ऐसी लिस्ट जारी
हूरून रिपोर्ट के शोधकर्ता तथा अध्यक्ष रूपर्ट हूजवर्फ ने कहा कि हूरून ने दुनिया में सबसे अमीर चीनी नागरिकों की सूची पहली बार जारी की है. हूरून सन् 1999 से ही चाइना रिच लिस्ट को जारी करते आ रहे हैं.
कुछ महीने पहले भारत दौरे पर आए थे वांग
वांग जियानलिन कुछ महीने पहले भारत दौरे पर भी आए थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत में इन्वेस्टमेंट करने की बात की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब चीन दौरे पर गए थे तो उस समय बिजनेस फोरम की मीटिंग में इनकी मुलाकात भी हुई थी.