scorecardresearch
 

UDAN 2.0: पर्यटन स्थलों को राज्यों के वायु मार्गों से जोड़ेगी सरकार

देश का आम आदमी हवाई जहाज में  सफर कर सके इसके लिए सरकार ने छोटे शहरों में उड़ान कार्यक्रम के तहत विमान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया था. अब सरकार इसके अगले चरण पर काम कर रही है.

Advertisement
X
फोटो-File
फोटो-File

आम आदमी के लिए हवाई सफर संभव बनाने के लिए शुरू की गई 'उड़े देश का आम नागरिक' (उड़ान)  योजना के अगले चरण पर काम शुरू हो गया है. दूसरे चरण में नागरिक उड्डयन मंत्रालय पर्यटन स्थलों  को राज्यों के वायुमार्गों से जोड़ने की मुहिम शुरू कर रहा है.

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि इस योजना के तहत 56 से अधिक अनसर्व्ड और 17 अंडर-सर्व्ड एयरपोर्ट और 31 हेलीपोर्ट जोड़े जाएंगे.

एक अन्य लिखित उत्तर में उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने भारत के अन्य शहरों में पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए उड़ान के दूसरे संस्करण पर काम करना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि देश का आम आदमी हवाई जहाज में  सफर कर सके इसके लिए सरकार ने छोटे शहरों में उड़ान कार्यक्रम के तहत विमान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया था. अब सरकार इसके अगले चरण पर काम कर रही है.

Advertisement

अब तक 30 राज्य सरकारें एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने उड़ान योजना का हिस्सा भरने के लिए हामी भरी है. इसके अलावा एयरलाइन ऑपरेटरों को विभिन्न रियायतें प्रदान करने की खातिर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ समझौता पत्र (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए हैं.

Advertisement
Advertisement