टर्बो मेघा एयरवेज की लोकल विमान सेवाओं के तहत लो कास्ट विमान ट्रूजेट ने अपनी पहली उड़ान भरी. यह उड़ान हैदराबाद और तिरुपति के बीच भरी गयी. खासतौर पर इन विमान सेवाओं को छोटे एयरपोर्ट्स के बीच सस्ती और बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए शुरू किया गया है.
टर्बो मेघा एयरवेज
यह कंपनी राम चरण तेज और उनके कुछ सहयोगियों का जॉइंट वेंचर है. राम चरण तेज पहले अभिनेता बाद में राजनेता बने पूर्व मंत्री चिरंजीवी के पुत्र हैं. चिरंजीवी टर्बो-मेघा एयरवेज के ब्रांड एम्बेसडर की भी भूमिका निभाएंगे.
टर्बो-मेघा अभी 60 से 70 करोड़ का निवेश ही करेगी. कंपनी अभी आयरलैंड की एक एविएशन कंपनी से 3 विमान लीज पर ले रखे हैं.
सस्ता किराया?
टर्बो मेघा एयरवेज का फोकस टियर-2 शहरों की उड़ानों पर होगा और कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि किराया कम से कम रखने की योजना के तहत ही काम किया जा रहा है. आगे हुबली, मंगलोर, चेन्नई, तूतीकोरिन, कोयंबटूर, पुणे और गोवा के लिए कंपनी अपनी सेवाएं शुरू करेगी. आखिरी में किराये के बारे में बताया कि विमान किराया का बेस फेयर मात्र 1,499 ही होगा.