आईटीसी लिमिटेड ने अपने गैर-कार्यकारी चेयरमैन वाई सी देवेश्वर को सैलरी बढ़ाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है. देवेश्वर का वेतन प्रति माह एक करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव है. इसे कंपनी के एजीएम से मंजूरी मिल चुकी है.
पिछले साल कंपनी के शेयरधारकों ने अपनी सालाना आम बैठक में देवेश्वर को गैर-कार्यकारी निदेशक और चेयरमैन पद पर पांच फरवरी 2017 से तीन साल के लिए नियुक्त करने को मंजूरी दी थी. आईटीसी की नॉमिनेशन एंड कंपनशेसन कमेटी तथा निदेशक मंडल के अनुरोध पर उन्होंने गैर-कार्यकारी चेयरमैन तथा नये कार्यकारी प्रबंधन के संरक्षक के पद पर बने रहने पर सहमति जतायी थी.
बड़ी भूमिका का इनाम
अपनी 28 जुलाई को होने वाली एजीएम की बैठक से पहले एक नोटिस में आईटीसी ने कहा कि देवेश्वर की बड़ी भूमिका को देखते हुए निदेशक मंडल ने उनके लिये अतिरिक्त मेहनताना की मंजूरी दे दी है. इसके लिये शेयरधारकों की अनुमति की आवश्यकता है. अतिरिक्त पारितोषिक में एक करोड़ रुपये महीने का वेतन, आवास, उनका और उनकी पत्नी की चिकित्सा खर्च, गाड़ी आदि शामिल हैं.
इसके अलावा वह हर वित्त वर्ष में निदेशक मंडल और समिति की बैठकों में भाग लेने के लिये 30 से 35 लाख रुपये लेने के हकदार होंगे. इसके अलावा कंपनी अपने सीईओ तथा पूर्णकालिक निदेशक संजीव पुरी के लिए 12 लाख रुपये मासिक वेतन के लिये भी शेयरधारकों की मंजूरी लेगी. 70 वर्षीय देवेश्वर ने 1968 में ही आईटीसी ज्वाइन किया था. उन्हें बिजनेस जगत में योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है.