scorecardresearch
 

वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अगले दो साल कठिन होंगे: बसु

विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु के मुताबिक वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था के लिए अगले दो साल कठिन होंगे. उन्‍होंने कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अगला दो साल बेहद बुरा दौर होगा और भारत के लिए यह मौका बुनियादी ढांचे और विकास के संस्थागत पक्षों में निवेश का समय है.

Advertisement
X

विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु के मुताबिक वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था के लिए अगले दो साल कठिन होंगे. उन्‍होंने कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अगला दो साल बेहद बुरा दौर होगा और भारत के लिए यह मौका बुनियादी ढांचे और विकास के संस्थागत पक्षों में निवेश का समय है.

बसु ने यहां इंस्टीच्यूट आफ ह्यूमन डेवलपमेंट द्वारा आयोजित समारोह में कहा 'मेरा विचार से अगले दो साल वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए बेहद बुरा दौर होगा और भारत ऐसे में क्या कर सकता है. यह भारत के लिए बुनियादी ढांचे में निवेश में कर सकता है साथ ही विकास के संस्थागत पक्षों में भी निवेश का है.' बसु ने कहा कि कुछ देशों ने बुनियादी ढांचे में अच्छा निवेश किया है जो भारत नहीं कर सका है.

उन्होंने कहा 'चीन जैसे कुछ देशों ने बुनियादी ढांचे में भारी निवेश किया है. लेकिन हमने बुनियादी ढांचे में बहुत अधिक निवेश नहीं किया है.' योजना आयोग ने 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) के दौरान बुनियादी ढांचे पर 1,000 अरब डालर के निवेश का लक्ष्य रखा है. दिसंबर 2009 से जुलाई 2012 तक भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार रह चुके कौशिक ने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि का फायदा आम जनता तक नहीं पहुंच रहा.

Advertisement

उन्होंने कहा 'हालांकि 1991 से भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि अच्छी रही है लेकिन वृद्धि का फायदा वहां तक नहीं पहुंचा जितना हम चाहते थे.' बसु ने कहा कि विश्व बैंक ने 2012 में भारत की वृद्धि दर करीब 5.5 फीसद और 2013 में छह फीसद से कम करने का अनुमान जाहिर किया है. वर्ष 2014 और 2015 के लिए विश्व बैंक ने करीब सात फीसद की वृद्धि का अनुमान जाहिर किया है.

Advertisement
Advertisement