scorecardresearch
 

TCS ने रिलायंस को दिया बड़ा झटका, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी बनी

मुकेश अंबानी के समूह रिलायंस को TCS ने बड़ा झटका दिया और उसके सिर से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी का ताज छीन लिया है. TCS ने दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में 5,328 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दिखाया जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के लाभ से कहीं ज्यादा है.

Advertisement
X

मुकेश अंबानी के समूह रिलायंस को TCS ने बड़ा झटका दिया और उसके सिर से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी का ताज छीन लिया है. TCS ने दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में 5,328 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दिखाया जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के लाभ से कहीं ज्यादा है.

कच्चे तेल की गिरती कीमतों के कारण रिलायंस के लाभ में थोड़ी गिरावट आई है और यह गिरकर 5,256 करोड़ रुपए पर जा पहुंची है. यह पहला मौका है कि किसी निजी आईटी कंपनी ने लाभ के मामले में रिलायंस को पीछे छोड़ा है.

रिलायंस ने निजी क्षेत्र की सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली कंपनी टाटा स्टील को पछाड़ कर यह गौरव पाया था. TCS में एक लाख महिलाएं काम करती हैं जो देश में सबसे ज्यादा है. TCS को उम्मीद है कि 2015 में वह इस प्रदर्शन को बरकरार रख सकेगी.

Advertisement
Advertisement