scorecardresearch
 

टाटा मोटर्स ने वाहनों के दाम डेढ़ लाख रुपये तक घटाए

वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने वाहनों के दाम में डेढ़ लाख रुपये तक की कमी करने की शुक्रवार को घोषणा की. अंतरिम बजट में उत्पाद शुल्क में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने वाहनों के दाम घटाए हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने वाहनों के दाम में डेढ़ लाख रुपये तक की कमी करने की शुक्रवार को घोषणा की. अंतरिम बजट में उत्पाद शुल्क में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने वाहनों के दाम घटाए हैं.

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि यात्री वाहनों के दाम में 6,300 रुपये से 69,000 रुपये के दायरे में कटौती की गई है, जबकि वाणिज्यिक वाहनों के दाम 15,000 रुपये से 1,50,000 रुपये तक घटाए गए हैं.

कंपनी की एक प्रवक्ता ने कहा कि वाहनों पर उत्पाद शुल्क में कटौती के मद्देनजर कीमतें घटाई गई हैं और कंपनी इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि कीमत में कटौती तत्काल प्रभाव से लागू है.

Advertisement
Advertisement