scorecardresearch
 

टाटा मोटर्स ने पेश किया नैनो का नया मॉडल ‘ट्विस्‍ट’

टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी लखटकिया कार नैनो के नए वैरिएंट नैनो ट्विस्ट को पेश किया. नैनो ट्विस्ट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.36 लाख रुपये है.

Advertisement
X
नैनो ट्विस्ट
नैनो ट्विस्ट

टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी लखटकिया कार नैनो के नए वैरिएंट नैनो ट्विस्ट को पेश किया. नैनो ट्विस्ट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.36 लाख रुपये है. टाटा मोटर्स की पैसेंजर मोटर व्हिकल बिजनेस युनिट के अध्यक्ष रणजीत यादव ने कहा, ‘इलेक्ट्रिक पॉवर असिस्टेड स्टीयरिंग प्रणाली (ईपीएएस) के साथ नैनो ट्विस्ट शहर में गाड़ी चलाने के अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करेगी.’

रणजीत यादव ने कहा, ‘हम नैनो प्लेटफार्म पर लगातार इनोवेशन करते रहेंगे.’ कंपनी के मुताबिक ट्विस्ट में 624 सीसी, मल्टीप्‍वाइंट फ्यूल इंजेक्टेड दो सिलेंडरों वाले पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी के मुताबिक यह गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में 25.4 किलोमीटर का माइलेज देगी.

Advertisement
Advertisement