scorecardresearch
 

टाटा मोटर्स को Q1 में हुआ 1863 करोड़ का घाटा, इस वजह से घटी कमाई

टाटा मोटर्स को तीन साल में पहली बार किसी तिमाही में इतना बड़ा घाटा हुआ है. कंपनी ने घाटे के लिए यूके सब्स‍िडरी जगुआर लैंड रोवर की बिक्री कम होने को वजह बताया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

टाटा मोटर्स ने मंगलवार को अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 1863 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. तीन साल में यह पहली बार है, जब टाटा मोटर्स को किसी तिमाही में घाटा हुआ है. कंपनी को हुए घाटे के लिए इसकी यूके सब्स‍िड‍ियरी की कम बिक्री को माना जा रहा है.

टाटा मोटर्स की ब्रिटेन में सब्स‍िडिरी जगुआर लैंड रोवर की चीन में लग्जरी कारों की बिक्री काफी कम हुई है. इसके अलावा कच्चे माल की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. टाटा मोटर्स ने बताया कि उसे इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,863 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है.

दरअसल चीन में डीलरों ने इंपोर्ट ड्यूटी कम होने का फायदा उठाना चाहा. इसके लिए उन्होंने कारों की खरीदारी को कुछ समय के लिए टाल दिया. क्योंक‍ि इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती इस तिमाही के अंत में लागू हुई हैं.

Advertisement

टाटा मोटर्स ने कहा कि इसके अलावा डीलर के स्टॉक कम करने का असर भी उसके कारोबार पर पड़ा है. इसकी वजह से जगुआर लैंड रोवर की कमाई 6.7 फीसदी घटी है.

हालांकि अप्रैल-जून की तिमाही में कंपनी की ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़ा है. यह इस तिमाही में 67,081.29 करोड़ रुपये रहा. इससे एक साल पहले इसी दौरान यह 59,818.22 करोड़ रुपये था.

टाटा मोटर्स ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि अप्रैल-जून में उसका कुल खर्च  17 फीसदी बढ़ा. 17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ उसका कुल खर्च 69,890 करोड़ रुपये रहा.

Advertisement
Advertisement