scorecardresearch
 

स्विस बैंकों में बिना दावेदार वाले खाताधारकों की लिस्ट में 4 भारतीय

स्विट्जरलैंड ने स्विस बैंकों में खाता रखने वालों की एक लिस्ट सार्वजनिक की है, जिसमें 2,600 ऐसे खातें हैं जिनका कोई दावेदार सामने नहीं आया है. इस लिस्ट में 4 भारतीयों के नाम भी शामिल हैं.

Advertisement
X
बिना दावेदार वाले 2,600 खातों की लिस्ट जारी
बिना दावेदार वाले 2,600 खातों की लिस्ट जारी

स्विट्जरलैंड ने बुधवार को उन खातों की लिस्ट सार्वजनिक की है जिन पर 60 साल से कोई दावेदार सामने नहीं आया है. स्विस बैंकों में खाता रखने वालों की इस लिस्ट में 4 भारतीयों के नाम भी शामिल हैं.

इस लिस्ट में बिना दावेदार वाले खातों की संख्या 2,600 है, जिसमें दुनिया भर के 80 सेफ डिपॉजिट बॉक्सेज हैं जिसकी राशि 300 करोड़ होने का अनुमान है. स्विस बैंक खाताधारकों की गोपनीयता के बारे में हमेशा से ही विख्यात रहा है. हालांकि हाल के वर्षों में कालेधन पर वैश्विक मुहिम के चलते उसने इस गोपनीयता में ढील देनी शुरू कर दी है.

इस पहली लिस्ट में वे खाते है जिन पर 1955 से कोई दावेदार नहीं आया है और बैंक संबंधित खाताधारकों से संपर्क स्थापित करने में विफल रहा है. हालांकि यह कोई जरूरी नहीं है कि इन खातों में पड़ा धन अवैध हो.

Advertisement

ऐसी अटकले हैं कि इनमें से कुछ खाते भारत के कुछ पूर्व राजाओं, पूर्व रियासत के परिवार के सदस्यों और अन्य धनाढ्य व्यक्तियों के हो सकते हैं. ऐसी संभावना है कि इन लोगों ने स्विस बैंक में खाते खोले हों लेकिन उसका मालिकाना हक अपने बच्चों या अन्य व्यक्तियों को नहीं सौंपा हो.

Advertisement
Advertisement