दाल की कीमतें आने वाले दिनों में और नीचे आ सकतीं हैं. राज्य सरकारें जब्त की गई करीब 98,000 टन दालों को अगले सप्ताह से बाजार में जारी करना शुरू कर देंगी. बेंगलूरू, मैसूर, मंगलूर, पुड्डुचेरी, कटक, जयपुर, अहमदाबाद और कानपुर जैसे मेट्रो शहरों और अन्य शहरों में तुअर दाल की खुदरा कीमतों में गिरावट आई है.
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मेट्रो शहरों के खुदरा बाजारों में तुअर दाल 173 से 188 रुपये के बीच बिक रही थी, जबकि उड़द दाल 140-160 रुपये के बीच बिक रही थी. यह कीमत पिछले सप्ताह के 200 से 210 रुपये किलो के मुकाबले काफी कम है. इस बीच मूल्य स्थिति की दैनिक निगरानी समीक्षा बुधवार को भी जारी रही जहां मंत्री मंडलीय सचिव पी के सिन्हा ने उभरते परिदृश्य का जायजा लिया.
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि सस्ती दरों पर दलहन उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न राज्यों ने जमा खोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी. 28 अक्तूबर को करीब 15,000 टन दलहन जब्त की गई. इसके बाद जब्त दलहनों की कुल मात्रा करीब 98,000 टन हो गई है.
इनपुट: भाषा