scorecardresearch
 

RBI ने श्रीलंका सेंट्रल बैंक को दिए 1.1 अरब डॉलर

श्रीलंका सेंट्रल बैंक ने मुद्रा की अदला-बदली समझौते के तहत भारतीय रिजर्व बैंक से 1.1 अरब डॉलर प्राप्त किए हैं. एक बयान में कहा गया कि 17 जुलाई, 2015 को सेंट्रल बैंक आफ श्रीलंका (सीबीएसएल) ने 1.1 अरब डॉलर के लिए आरबीआई के साथ एक विशेष मुद्रा अदला-बदली समझौता किया था.

Advertisement
X
मुद्रा अदला-बदली समझौता
मुद्रा अदला-बदली समझौता

श्रीलंका सेंट्रल बैंक ने मुद्रा की अदला-बदली समझौते के तहत भारतीय रिजर्व बैंक से 1.1 अरब डॉलर प्राप्त किए हैं. एक बयान में कहा गया कि 17 जुलाई, 2015 को सेंट्रल बैंक आफ श्रीलंका (सीबीएसएल) ने 1.1 अरब डॉलर के लिए आरबीआई के साथ एक विशेष मुद्रा अदला-बदली समझौता किया था जिसके तहत उसे रिजर्व बैंक से 1.1 अरब डॉलर प्राप्त हुआ है. बैंक ने कहा कि यह राशि, उसे अप्रैल, 2015 में प्राप्त 40 करोड़ डॉलर के अलावा है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की श्रीलंका यात्रा में कई महत्वपूर्ण समझौते हुए थे. इन समझौते में भारतीय रिजर्व बैंक और श्रीलंका के केंद्रीय बैंक के बीच 1.5 अरब डॉलर की मुद्रा अदला-बदली पर सहमति भी शामिल थी.

 

Advertisement
Advertisement