सिद्धार्थ बिड़ला को उद्योग मंडल फिक्की का नया अध्यक्ष चुना गया है. फिक्की की 86वीं सालाना आम बैठक में उन्हें इस पद के लिए चुना गया. बिड़ला ने नैना लाल किदवई की जगह ली है.
फेडरेशन आफ इंडियन चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (फिक्की) की शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 56 वर्षीय बिड़ला ने स्विटजरलैंड के आईएमईडीई (अब आईएमडी) से एमबीए की डिग्री तथा कलकत्ता विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक डिग्री (भौतिकी में ऑनर्स) हासिल की है.
इसके अलावा भारत होटल्स की चेयरपर्सन तथा प्रबंध निदेशक ज्योत्सना सुरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा हषर्वर्धन नेवतिया को उपाध्यक्ष चुना गया है.