scorecardresearch
 

गिरावट के साथ बाजार बंद, सेंसेक्स 100 और निफ्टी 14 अंक गिरा

कारोबार खत्म होने के दौरान टाटा मोटर्स, एसबीआई, इंफ्राटेल, आईटीसी और विप्रो के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं. टाइटन, हिंडाल्को, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर निफ्टी-50 पर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबाद बंद किया है. बुधवार को सेंसेक्स 100 अंक गिरकर बंद हुआ है. निफ्टी की बात करें तो इसमें 14 अंकों की गिरावट देखने को मिली है.

बुधवार को सेंसेक्स ने 109.79 अंकों की गिरावट के साथ 36,542.27 के स्तर पर कारोबार बंद किया है. निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली है. यह 13.65 अंक गिर कर 11,053.80 के स्तर पर बंद हुआ है.

कारोबार खत्म होने के दौरान टाटा मोटर्स, एसबीआई, इंफ्राटेल, आईटीसी और विप्रो के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं. टाइटन, हिंडाल्को, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर निफ्टी-50 पर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं.

सेंसेक्स पर बैंक‍िंग शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. इसमें यस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर शामिल हैं.

Advertisement

इससे पहले सुबह शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स जहां 200 अंक मजबूत होकर खुला. वहीं, निफ्टी भी 68 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा.

Advertisement
Advertisement