scorecardresearch
 

बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक गिरकर खुला

सेंसेक्स ने मंगलवार को 119.43 अंकों की गिरवट के साथ 34693.56 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. निफ्टी भी 37.30 अंक गिरा. इस गिरावट के साथ यह 10444.90 के स्तर पर खुलने में कामयाब हुआ.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. मंगलवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के बूते सेंसेक्स 100 अंक गिरकर खुला है. निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई है.

आज सेंसेक्स ने 119.43 अंकों की गिरावट के साथ 34693.56 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है. निफ्टी भी 37.30 अंक गिरा है. इस गिरावट के साथ यह 10444.90 के स्तर पर खुलने में कामयाब हुआ है.

शुरुआती कारोबार में 250 शेयरों में बढ़ोतरी है. 229 शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. जबक‍ि 34 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

कारोबार की शुरुआत में टाइटन, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, कोटक बैंक और एचसीएल टेक के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयरों में भारी गिरावट है.

Advertisement

कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 7.17 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अलावा इंडियन ऑयल कंपनी, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प और हिंडाल्को के शेयर लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे हैं.

रुपये की मजबूत शुरुआत:

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन रुपये ने मजबूत शुरुआत की है. मंगलवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 72.79 के स्तर पर खुला है.

Advertisement
Advertisement