scorecardresearch
 

बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 347 अंक मजबूत

बुधवार को सेंसेक्स ने 116.98 अंकों की बढ़त के साथ 34416.45 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है. वहीं, निफ्टी ने 26 अंकों की बढ़त के साथ रफ्तार भरी है. इस बढ़त के बूते यह 10327 के स्तर पर खुलने में कामयाब हुआ है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI file photo)
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI file photo)

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन की हरे निशान के ऊपर शुरुआत करने के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ ली है. फिलहाल (11.58AM) सेंसेक्स 347.19 अंक बढ़कर  34,646.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी की बात करें तो इसमें भी बढ़ोतरी का सिलसि‍ला जारी हो गया है. फिलहाल यह 120 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10,421.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है. बुधवार को सेंसेक्स 117 अंक की बढ़त के साथ खुला है. निफ्टी ने भी 26 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया है.

बुधवार को सेंसेक्स ने 116.98 अंकों की बढ़त के साथ 34416.45 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है. वहीं, निफ्टी ने 26 अंकों की बढ़त के साथ रफ्तार भरी है. इस बढ़त के बूते यह 10327 के स्तर पर खुलने में कामयाब हुआ है.

Advertisement
रुपये की भी मजबूत शुरुआत:

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन रुपये ने भी मजबूत शुरुआत की है. बुधवार को यह डॉलर के मुकाबले 24 पैसे मजबूत हुआ है. इस बढ़त के साथ यह 74.15 के स्तर पर खुलने में कामयाब हुआ है.

इससे पहले मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 74.39 के स्तर पर बंद हुआ था. यह पहली बार था जब रुपया इस स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था.

Advertisement
Advertisement