scorecardresearch
 

बाजार ने भरी रफ्तार, सेंसेक्स 119 और निफ्टी 40 अंक बढ़कर बंद

गुरुवार को सेंसेक्स 118.55 अंक बढ़कर 35,260.54 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी ने भी रफ्तार भरी. यह 40.40 अंक बढ़कर 10,616.70 के स्तर पर बंद हुआ है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार ने कारोबार के आख‍िरी घंटों के दौरान रफ्तार भरी है. गुरुवार को सेंसेक्स 118.55 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी ने भी 40 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार समेटा है.

गुरुवार को सेंसेक्स 118.55 अंक बढ़कर 35,260.54 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी ने भी रफ्तार भरी. यह 40.40 अंक बढ़कर 10,616.70 के स्तर पर बंद हुआ है.

कारोबार खत्म होने के दौरान अडानी पोर्ट्स, टाइटन, आयशर मोटर्स, कोटक बैंक, हीरोमोटो कॉर्प के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए. दूसरी तरफ, ग्रासिम, यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड,  एनटीपीसी और इंफ्राटेल के शेयर लाल निशान के नीचे बने हुए हैं.

जेट एयरवेज ने भरी जबरदस्त उड़ान:

गुरुवार को जेट एयरवेज के शेयरों में 27 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. कंपनी के एक शेयर की कीमत 327 रुपये पर पहुंच गई है.

Advertisement

टाटा ग्रुप की तरफ से जेट एयरवेज खरीदे जाने की खबरों ने निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत किया है. इसकी बदौलत एयरलाइन के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

Advertisement
Advertisement