वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के बूते इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार कमजोर हुआ है. मंगलवार को सेंसेक्स 9.56 अंकों की कटौती के साथ 36,314.21 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी 7.45 अंक घटकर 10,929.40 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत करने में कामयाब हुआ है.
शुरुआती कारोबार में आईटी और तेल कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. फिलहाल इंडियन ऑयल कंपनी, एचसीएल टेक, बीपीसीएल के शेयर हरे निशान के ऊपर बने हुए हैं.
मंगलवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों में 4.74 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.
मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन रुपया डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की मजबूती के साथ खुला है. इस बढ़त के साथ यह फिलहाल 68.39 के स्तर पर बना हुआ है.