कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को मार्केट बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी जहां 23 अंक बढ़कर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में 101 अंक की मजबूती देखने को मिली. निफ्टी 10208.40 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 32607.34 के स्तर पर रहा.
मंगलवार को एसबीआई बेस्ट परफॉर्मर की लिस्ट में शामिल हुआ. एसबीआई के शेयरों में 3.56 फीसदी का उछाल देखने को मिला. एनएसई पर इसके अलावा ओएनजीसी और एशियनपेंट जैसी कंपनियों के शेयर भी हरे निशान के ऊपर रहे. बीएसई पर जेटएयरवेज, आंध्रा बैंक और पोलारिस के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया.
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत धीमी हुई थी. मंगलवार को निफ्टी जहां महज 7 अंकों की बढ़त के साथ खुला. वहीं, सेंसेक्स में भी 56.37 अंकों की बढ़त देखने को मिली.
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन निफ्टी ने 10200 के पार शुरुआत की. हफ्ते की शुरुआत से लेकर अभी तक निफ्टी 10200 के आंकड़े पर वापसी करने में कामयाब रहा है.