देश के शेयर बाजार शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर बंद हैं.
पिछले कारोबार दिवस गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 60.03 अंकों की तेजी के साथ 26,620.18 पर खुला था और 77.96 अंकों या 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 26,638.11 पर बंद हुआ था.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी गुरुवार को 6.20 अंकों की तेजी के साथ 7,942.25 पर खुला था और 18.30 अंकों या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 7,954.35 पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार अब सोमवार को खुलेंगे.