सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में 400 से ज्यादा अंकों की बढ़त दर्ज की गई. गुरुवार को सेंसेक्स 412.84 अंक बढ़त के साथ 38,545.72 अंक पर रहा जबकि निफ्टी 124.95 अंक बढ़कर 11,570 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्स की शुरुआत 73 अंकों की बढ़त के साथ हुई. बता दें कि बुधवार को सेंसेक्स 100 अंक टूटकर बंद हुआ.
किस शेयर में बढ़त
गुरुवार के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़त दर्ज की गई उनमें एचसीएल (3.84%), एसबीआईएन (3.36%), यस बैंक (2.71%), एक्सिस बैंक (2.64%), सनफार्मा (2.49%), आईटीसी (2.39%), भारती एयरटेल (2.21%), एशियन पेंट (1.91%), आईसीआईसीआई बैंक (1.70%) प्रमुख हैं. वहीं जिन शेयरों में लाल निशान पर रहे उनमें टाटा स्टील, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, पावरग्रिड, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हीरोमोटो कॉर्प हैं.
बता दें कि अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए. डाव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 32.14 अंकों यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 25,625.59 पर रहा जबकि एसएंडपी 500 सूचकांक 48.15 अंकों यानी 0.78 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,643.85 पर और नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 79.18 अंकों यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 7,643.38 पर रहा.
वहीं आयातकों और बैंकों के बीच अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने से रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 68.98 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. मुद्रा डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से रुपये पर दबाव रहा. इससे पहले बुधवार को रुपया 12 पैसे लुढ़क कर 68.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
मणप्पुरम फाइनेंस को 695 करोड़ रुपये का कर्ज
गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मणप्पुरम फाइनेंस को नाबार्ड से 695 करोड़ रुपये का कर्ज मिला है. इसका फायदा कंपनी के शेयर को मिला और इसमें करीब 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. मणप्पुरम फाइनेंस ने एक बयान में कहा कि कंपनी को 695 करोड़ रुपये का कर्ज मिला है. कंपनी इस राशि का इस्तेमाल सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) के अलावा सूक्ष्म वित्त क्षेत्र को प्राथमिकता क्षेत्र ऋण के तहत कर्ज देने के लिए करेगी.