देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी जा रही है. सुबह 12:50 बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 55 अंकों की तेजी के साथ 20, 582 अंक और एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 10 अंकों की तेजी के साथ 6,106 के स्तर पर बारोबार कर रहा था.
अमेरिका में बंदी के बाद भारतीय शेयर बाजारों में लौटी रौनक अभी भी बरकरार है. हालांकि जानकारों का यह भी कहना है कि कंपनियों के सितंबर तिमाही के परिणाम अनुमान से कहीं बेहतर आ रहे हैं, ऐसे में भारतीय शेयर बाजारों में अभी आगे भी तेजी देखी जा सकती है.
सोना चमका
सोने की कीमतों में अभी गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार दोपहर 1 बजे प्रति दस ग्राम सोने की कीमत 232 रुपये की तेजी के साथ
28, 597 रुपये दर्ज की गई. जानकारों का कहना है कि आज की तेजी के बावजूद जब तक अमेरिका में बंदी खत्म नहीं होती है भारतीय शेयर बाजारों में तेजी
और सोने की कीमतों में थोड़ी-बहुत गिरावट देखने को मिल सकती है. दरअसल निवेशक सोना के बजाए अभी शेयर बाजार में
निवेश करना बेहतर समझ रहे हैं.
रुपया मजबूत
सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में मबूती देखी गई. दोपहर 1 बजे एक डॉलर की कीमत रुपये में 12 पैसे की मजबूती के
साथ 61.19 रुपये रही. हालांकि जानकारों का कहना है कि चालू खाता घाटा अभी 30 महीने के न्यूनतम स्तर पर है ऐसे में आने
वाले समय में रुपये में मजबूती देखी जा सकती है.