बुधवार की गिरावट के बाद गुरुवार को देश के प्रमुख शेयर बाजार हल्की तेजी के साथ खुले. सेंसेक्स तेजी को बरकरार रखते हुए 30 अंको की बढ़त के साथ 27,660 अंक पर खुला तो वहीं निफ्टी 6 अंकों की पकड़ के साथ 8,336 पर कारोबार शुरु किया.
मार्केट के जानकारों का मानना है कि ग्रीस संकट की वजह से घरेलू बाजारों पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुझान रहने की उम्मीद की जा रही है.
खबर लिखे जाने तक चांदी 44 रुपये मजबूत होकर 36,226 रुपये पर थी. वहीं सोना 62 रुपये की बढ़त कर साथ 26,595 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 63.60 पर बाजार में बना हुआ है.