scorecardresearch
 

शेयर बाजार में 5 दिन की तेजी थमी, सेंसेक्‍स 98 अंक टूटा

वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रख के बीच अंतिम घंटे में टाटा मोटर्स, एचयूएल और आरआईएल जैसे दिग्गज शेयरों में बिकवाली दबाव से घरेलू शेयर बाजार में पांच दिनों से जारी तेजी सोमवार को थम गई. इसी के साथ सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 98 अंक टूट गया.

Advertisement
X
बीएसई सेंसेक्स 98 अंक गिरा
बीएसई सेंसेक्स 98 अंक गिरा

वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रख के बीच अंतिम घंटे में टाटा मोटर्स, एचयूएल और आरआईएल जैसे दिग्गज शेयरों में बिकवाली दबाव से घरेलू शेयर बाजार में पांच दिनों से जारी तेजी सोमवार को थम गई. इसी के साथ सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 98 अंक टूट गया.

सतत विदेशी पूंजी प्रवाह और आर्थिक सुधारों में तेजी की उम्मीद से बाजार बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 26,994.96 अंक पर पहुंच गया. हालांकि अंतिम घंटे में बिकवाली से सेंसेक्स 98.15 अंक नीचे 26,752.90 अंक पर बंद हुआ. पिछले पांच कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 851.71 अंक मजबूत हुआ था.

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी मुनाफा वसूली का शिकार हुआ और 22.85 अंक टूटकर 8,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 7,991.70 अंक पर बंद हुआ. ब्रोकरेज फर्म एचबीजे कैपिटल के वरिष्ठ विश्लेषक राजशेखर गौड़ा ने कहा, ‘घरेलू बाजार ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन जर्मनी में कारोबारी धारणा कमजोर पड़ने की रिपोर्टों के बाद यहां बिकवाली दबाव हावी हो गया.’

बिकवाली का जोर रीयल्टी, तेल व गैस, एफएमसीजी, प्रौद्योगिकी, वाहन, आईटी और धातु शेयरों में ज्यादा रहा. तेल की कीमतों में नरमी के अनुमान से ओएनजीसी और आरआईएल के शेयर भाव में गिरावट दर्ज की गई. कुल मिलाकर सेंसेक्स में शामिल 30 में से 17 कंपनियों के शेयर टूटकर बंद हुए.

Advertisement

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement