scorecardresearch
 

चुनाव नतीजों को शेयर बाजार की सलामी, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी उछाल

चार विधानसभा चुनावों के नतीजों को शेयर बाजार ने जोरदार सलामी दी है. सोमवार सुबह शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स तकरीबन 500 अंकों बढ़त के साथ खुला वहीं निफ्टी में भी 150 अंकों की उछाल देखने को मिली.

Advertisement
X
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

चार विधानसभा चुनावों के नतीजों को शेयर बाजार ने जोरदार सलामी दी है. सोमवार सुबह शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स तकरीबन 500 अंकों बढ़त के साथ खुला वहीं निफ्टी में भी 150 अंकों की उछाल देखने को मिली.

शुरुआती कारोबार के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी ने 5 साल 11 महीने के बाद 6400 के आंकड़ें को छुआ. वहीं सेंसेक्स भी 21,000 के पार पहुंच गया.

9 बजकर 45 मिनट पर निफ्टी 101 अंकों की बढ़त के साथ 6361 पर बना हुआ था. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 340 अंकों की उछाल के साथ 21,336 पर पहुंच गया.

आपको बता दें कि चार विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत दर्ज की. वहीं, दिल्ली में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी हालांकि वह बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई.

Advertisement
Advertisement