scorecardresearch
 

सेंसेक्स 115 अंक ऊपर, सोना हुआ और सस्ता

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को कारोबार में तेजी दर्ज की गई. वहीं सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 114.65 अंकों की तेजी के साथ 20,534.91 पर और निफ्टी 34.75 अंकों की तेजी के साथ 6,091.85 पर बंद हुआ.

Advertisement
X

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को कारोबार में तेजी दर्ज की गई. वहीं सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 114.65 अंकों की तेजी के साथ 20,534.91 पर और निफ्टी 34.75 अंकों की तेजी के साथ 6,091.85 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.10 अंकों की तेजी के साथ 20,522.36 पर खुला और 114.65 अंकों या 0.56 फीसदी तेजी के साथ 20,534.91 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,606.38 के ऊपरी और 20,461.51 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. भेल (3.04 फीसदी), हिंडाल्को इंड्स (2.36 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.78 फीसदी), कोल इंडिया (1.70 फीसदी) और एल एंड टी (1.67 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. गिरावट वाले शेयरों में सिप्ला (0.55 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.31फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.24 फीसदी), आईटीसी (0.14 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.07 फीसदी) प्रमुख रहे.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.90 अंकों की तेजी के साथ 6,092.00 पर खुला और 34.75 अंकों या 0.57 फीसदी तेजी के साथ 6,091.85 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,112.95 के ऊपरी और 6,068.30 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 50.35 अंकों तेजी के साथ 6,273.45 पर और स्मॉलकैप 55.09 अंकों की तेजी के साथ 6,048.96 पर बंद हुआ.

बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. पूंजीगत वस्तु (1.92 फीसदी), रियल्टी (1.40 फीसदी), बिजली (1.37 फीसदी), धातु (0.95 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.89 फीसदी)में सवाधिक तेजी दर्ज की गई. बीएसई के एक सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.10 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,442 शेयरों में तेजी और 1,032 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई जबकि 189 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

रुपये में गिरावट
गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट दर्ज की गई. रुपया 27 पैसे कमजोर हुआ और एक डॉलर की कीमत 62.41 रुपये रही.

लगातार दूसरे दिन सोना-चांदी हुए सस्‍ते
सोने चांदी कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट आई. कमजोर होते वैश्विक रुख के बीच उच्च स्तर पर स्टाकिस्टों की सतत बिकवाली से राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने की कीमत 210 रुपये की गिरावट के साथ 31,215 रपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. आभूषण विक्रेताओं और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 480 रुपये की गिरावट के साथ 44,800 रपये प्रति किग्रा रह गई.

Advertisement

बाजार सूत्रों ने कहा कि मौजूदा उच्च स्तर पर कमजोर मांग और खुदरा विक्रेताओं को कीमतों में और गिरावट आने की उम्मीद के कारण सोने और चांदी दोनों की कीमतों पर दबाव बढ़ गया. घरेलू कीमतों पर असर डालने वाले न्यूयार्क में सोने की कीमत बुधवार रात 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,237.90 डालर प्रति औंस और चांदी 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19.68 डालर प्रति औंस रह गई.

Advertisement
Advertisement