देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 90.48 अंकों की तेजी के साथ 23,905.60 पर और निफ्टी 14.40 अंकों की तेजी के साथ 7,123.15 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 5.70 अंकों की गिरावट के साथ सुबह 23,809.42 पर खुला और 90.48 अंकों यानी 0.38 फीसदी तेजी के साथ 23,905.60 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 23,971.78 के ऊपरी और 23,742.75 के निचले स्तर को छुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.55 अंकों की तेजी के साथ 7,111.30 पर खुला और 14.40 अंकों यानी 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 7,123.15 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,152.55 के ऊपरी और 7,082.55 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में हालांकि गिरावट देखी गई. मिडकैप सूचकांक 64.00 अंकों की गिरावट के साथ 7,640.10 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 67.91 अंकों की गिरावट के साथ 7,791.12 पर बंद हुआ.
बीएसई के 12 में से पांच सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.52 फीसदी), बिजली (0.97 फीसदी), तेल एवं गैस (0.95 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.29 फीसदी) और बैंकिंग (0.14 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई.
बीएसई के रियल्टी (1.11 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.90 फीसदी), धातु (0.71 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.49 फीसदी) और वाहन (0.46 फीसदी) सेक्टर में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई.