वैश्विक बाजारों में कमजोर रख के बीच कारोबारियों द्वारा मुनाफावसूली किये जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 16 अंक कमजोर हो गया.
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई में पिछले पांच कारोबारी सत्रों के दौरान 472 अंकों की गिरावट दर्ज आई, जो आज के शुरुआती कारोबार में 16.00 अंक अथवा 0.07 प्रतिशत और कमजोर होकर 22,387.89 अंक पर आ गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.00 अंक अथवा 0.06 प्रतिशत कमजोर होकर 6,690.80 अंक पर आ गया.
बाजार के जानकारों ने बताया कि वैश्विक बाजार में कमजोर रख के बीच कारोबारियों द्वारा वाहन, बैंकिंग, धातु एवं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली किये जाने से सूचकांक में गिरावट आई.
रुपया 13 पैसे मजबूत
निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली जारी रहने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फॉरेक्स) में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 60.03 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. फॉरेक्स बाजार में इससे पिछले सत्र शुक्रवार को कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया 15 पैसे के सुधार के साथ 60.16 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 13 पैसे के और सुधार के साथ 60.03 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
फॉरेक्स बाजार के जानकारों ने बताया कि डॉलर की तुलना में अन्य एशियाई मुद्राओं की मजबूती और निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली जारी रहने के कारण रुपये की धारणा में सुधार आया.